Sunday - 24 August 2025 - 10:52 AM

जेलेंस्की जल्द कर सकते हैं भारत दौरा, पुतिन भी आएंगे साल के अंत में

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की निकट भविष्य में भारत की यात्रा कर सकते हैं। इस बात की जानकारी यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने दी। हालांकि यात्रा की अंतिम तारीख पर अभी बातचीत जारी है।

गौरतलब है कि अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था, जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति जेलेंस्की से हुई थी। उसी दौरान पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया था। अब दोनों देश इस प्रस्तावित यात्रा की तारीख तय करने में जुटे हैं।

कूटनीतिक लिहाज से अहम दौरा

जेलेंस्की का यह संभावित दौरा ऐसे समय पर चर्चा में है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को ढाई से ज्यादा साल हो चुके हैं। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी 2025 के अंत तक भारत की यात्रा करेंगे।
इस वजह से भारत की भूमिका और भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि भारत के रूस से ऐतिहासिक रिश्ते हैं और साथ ही यूक्रेन के साथ भी रणनीतिक साझेदारी पर काम चल रहा है।

राजदूत पोलिशचुक ने कहा,

“भारत और यूक्रेन के बीच भविष्य की रणनीतिक साझेदारी की घोषणा हुई है। हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत आएंगे और यह हमारी द्विपक्षीय रिश्तों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। अभी हम सही तारीख तय करने की कोशिश कर रहे हैं।”

मोदी-जेलेंस्की की मुलाकातें

  • दोनों नेताओं की कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुलाकात हो चुकी है—
  • मई 2023 (जापान, G7 समिट) – पीएम मोदी ने कहा था कि यह युद्ध केवल दो देशों का नहीं बल्कि मानवता का प्रश्न है।
  • जून 2024 (इटली, G7 समिट) – मोदी ने फिर दोहराया कि समाधान बातचीत और कूटनीति से ही संभव है।
  • सितंबर 2024 (न्यूयॉर्क, UN Summit of the Future) – दोनों नेताओं ने शांति प्रयासों पर चर्चा की।

भारत की कूटनीतिक परीक्षा

अब जब जेलेंस्की और पुतिन दोनों की भारत यात्रा तय मानी जा रही है, तो यह साल भारत के लिए बेहद कूटनीतिक दृष्टि से संवेदनशील और अहम साबित हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com