Thursday - 21 August 2025 - 7:20 PM

लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम 22 अगस्त से, 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 200 फिन स्वीमिंग खिलाड़ी राजधानी लखनऊ में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

ये खिलाड़ी पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में 315 पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। इस चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में 22 से 24 अगस्त तक किया जाएगा।

इसी दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमें खिलाड़ी 240 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे।

पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप 22 अगस्त से

एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष रचना सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य चैंपियनशिप में सीनियर ए, जूनियर में ए से एफ तक और मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में मुकाबले होंगे।

200 खिलाड़ी 315 पदकों के लिए पेश करेंगे चुनौती

इसमें खिलाड़ी 105 स्वर्ण, 105 रजत व 105 कांस्य सहित 315 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा।

जिला तैराकी चैंपियनशिप में 240 पदकों के लिए होगा मुकाबला

इस दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप में 800 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला चैंपियनशिप में ग्र्रुप 1 से 4 व मास्टर्स श्रेणी के साथ विशेष बच्चों के लिए भी स्पर्धाएं होगी। इस चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 80 कांस्य सहित 240 पदकों के लिए मुकाबला होगा।

चैंपियनशिप में स्पर्धाओं की शुरुआत 22 अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी। वहीं औपचारिक उद्घाटन दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन), रवीन्द्र कुमार (निदेशक पेंशन), गोविन्द पाण्डेय एवं नीरज सिंह की गरिमामयी मौजूदगी भी रहेगी।

प्रेस वार्ता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव, खेल प्रमोटर असित सिंह, जगत नारायण सिंह, सुशील कुमार, अतुल त्रिपाठी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामदेव यादव, संजय सिंह, प्रतीक सिंह, हरीश गुप्ता, कुंवर धनंजय सिंह, कुंवर भानू प्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे।

  • पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप
  • सीनियर ए वर्ग में पुरुष व महिला में 8-8 स्पर्धाएं
  • जूनियर ए, बी, सी, डी, ई, एफ में बालक व बालिका वर्ग में 7-7 स्पर्धाएं
  • मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में 4-4 स्पर्धाएं
  • पदकों की होड़ : 105 स्वर्ण, 105 रजत, 105 कांस्य
  • जिला तैराकी चैंपियनशिप
  • ग्रुप 1, 2, 3, 4 में बालक व बालिका वर्ग की स्पर्धाएं
  • विशेष बच्चों व मास्टर्स श्रेणी में भी स्पर्धाएं
  • पदकों की होड़ : 80 स्वर्ण, 80 रजत, 80 कांस्य
  • इन दोनों चैंपियनशिप में 1000 खिलाड़ी 555 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com