जुबिली न्यूज डेस्क
कौशाम्बी जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शादी के महज चार महीने बाद प्रेमिका के परिवार ने युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हैं और पुलिस जांच में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने चार महीने पहले मंदिर में शादी की थी। शादी का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कौशाम्बी -प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या का मामला, प्रेमी-प्रेमिका के मंदिर का वीडियो आया सामने
चार महीने पहले दोनों ने मंदिर में की थी शादी, शादी के बाद से प्रेमी से नाखुश थे प्रेमिका के परिजन
प्रेमिका के परिजनों पर कुल्हाड़ी से हत्या का आरोप, हत्या के बाद से हमलावार… pic.twitter.com/99oMzFrwNK
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 20, 2025
बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही युवती के परिवार वाले इस रिश्ते से नाखुश थे। इसी रंजिश के चलते आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने कुल्हाड़ी से युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें-खाद की किल्लत से बेहाल यूपी के किसान, गोंडा में बारिश के बीच लगी लंबी लाइनें
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।