Tuesday - 19 August 2025 - 9:05 PM

नवादा में राहुल गांधी का हमला : “BJP और चुनाव आयोग कर रहे वोट चोरी, गरीबों से छिन रहा हक”

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को नवादा के सैदपुर पहुंची। यहां आयोजित जनसभा में उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा, “क्या बिहार के युवा वोट चोरी होने देंगे? नहीं! क्योंकि वोट ही गरीब का सबसे बड़ा हथियार है। अगर ये छिन गया तो आपकी जमीन, राशन कार्ड और बाकी सब भी चला जाएगा।”

“चुनाव आयोग-बीजेपी मिलकर कर रहे धांधली”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों से चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चुरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में ऐसा हुआ है।


उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटरों का फर्क सामने आया था। लोकसभा में जिन्होंने वोट डाला, वे विधानसभा चुनाव से ‘गायब’ हो गए। “जब हमने चुनाव आयोग से पूछा तो न लिस्ट दिखाई, न वीडियो ग्राफी। क्योंकि वे खुद चोरी करवा रहे हैं।”

“जनता ही मांगेगी एफिडेविट”

राहुल गांधी ने बेंगलुरु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक विधानसभा सीट पर 1 लाख फर्जी वोटर मिले। “बीजेपी चुनाव हार रही थी लेकिन इन फर्जी वोटों से जीत गई। जब हम सवाल पूछते हैं तो चुनाव आयोग हमसे एफिडेविट मांगता है। मैं कहता हूं – जनता ही अब आयोग से एफिडेविट मांगेगी।”

बिहार चुनाव पर भी उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के पिछले चुनाव में भी गड़बड़ी हुई थी और एक दिन यह सच्चाई सामने जरूर आएगी। “बिहार से 65 लाख वोटर काटे जा रहे हैं। रोजगार नहीं, महंगाई बढ़ रही है और फर्जी बिजली बिल आ रहे हैं। जनता को यह सब नहीं सहना चाहिए। यही वजह है कि हमने यह यात्रा शुरू की है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com