Thursday - 14 August 2025 - 10:40 AM

F-16 विवाद: भारत बोला-जेट तबाह, अमेरिका ने कहा-“पाकिस्तान से पूछो”

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना का दावा है कि उसने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट समेत 6 विमान गिरा दिए।

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के अनुसार, जैकबाबाद एयरबेस का आधा F-16 हैंगर ध्वस्त हुआ और अंदर मौजूद कई विमान क्षतिग्रस्त हुए। निशाने पर सुक्कुर का UAV हैंगर, भोलारी का AEW&C हैंगर और जैकबाबाद का F-16 हैंगर भी था।

जब NDTV ने अमेरिकी विदेश विभाग से इन पाकिस्तानी F-16 के नुकसान पर सवाल पूछा, तो अमेरिका ने जवाब टालते हुए कहा“पाकिस्तान सरकार से पूछिए”

हैरानी की बात है कि अमेरिका पाकिस्तान के F-16 बेड़े की 24×7 निगरानी के लिए तकनीकी सहायता दल (TST) तैनात रखता है, जो हर विमान की स्थिति पर नजर रखता है।

पाकिस्तान ने भारत के दावों को नकारते हुए चुनौती दी कि अगर सच है, तो दोनों देश अपने विमानों का पूरा रिकॉर्ड सार्वजनिक करें।

अमेरिका की यह खामोशी 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद दिए गए उसके बयान से उलट है, जब अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा था कि पाकिस्तान का कोई F-16 गायब नहीं है— जबकि भारत का दावा था कि उसने एक जेट मार गिराया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com