जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य (MLC) ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच सड़क पर विवाद का मामला सामने आया है। यह घटना 11 अगस्त की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, चौधरी तपेश अपनी कार सड़क पर खड़ी किए हुए थे, जिससे जाम लग गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वाहन हटाने को कहा, जिस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
वीडियो में तपेश पुलिसकर्मी को डांटते और अपमानजनक लहजे में बात करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी उन्हें नियम पालन की सलाह दे रहा है।
पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि तपेश सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस दौरान तपेश के साथ गाड़ी में उनका निजी गनर भी मौजूद था। विवाद करीब 3–4 मिनट तक चला और सड़क पर लंबा जाम लग गया।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।