जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में ऐतिहासिक मुलाकात करने जा रहे हैं। इस शिखर बैठक का मुख्य एजेंडा पिछले तीन साल से जारी यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को भी आमंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं।
ज़ेलेंस्की को निमंत्रण पर चर्चा
NBC न्यूज़ के अनुसार, बैठक को लेकर आंतरिक चर्चाओं से जुड़े तीन सूत्रों ने बताया कि ज़ेलेंस्की को निमंत्रण देने की संभावना पर बातचीत जारी है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ज़ेलेंस्की का आना “पूरी तरह संभव” है, हालांकि अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। अधिकारी के मुताबिक, “सभी को उम्मीद है कि वह शामिल होंगे।”
ज़ेलेंस्की की चेतावनी
इससे पहले, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप-पुतिन बैठक पर नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यूक्रेन को शामिल किए बिना कोई भी वार्ता विफल साबित होगी। उन्होंने कहा,
“यूक्रेन के बिना लिए गए फैसले शांति के खिलाफ हैं। ये निष्प्रभावी और असफल होंगे।”
पुतिन की संभावित मांगें
जानकारों का मानना है कि पुतिन इस बैठक में युद्धविराम समझौते के लिए रूस की शर्तें रख सकते हैं। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने संकेत दिया कि किसी भी शांति समझौते में ‘क्षेत्रीय अदला-बदली’ संभव हो सकती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ज़ेलेंस्की ने साफ कहा कि वह युद्धविराम के बदले यूक्रेन का कोई भी क्षेत्र नहीं छोड़ेंगे।