नई दिल्ली के 11 मूर्ति के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह स्थान राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक व्यक्ति सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन डिवाइडर से टकराकर रुक गया।
टक्कर के बाद थार का आगे का पहिया तक निकल गया। हादसे के करीब एक घंटे बाद तक मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा।
थार से मिली शराब की बोतलें
सूचना पाकर मौके पर पहुंची चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने थार चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की, जिसमें शराब की बोतलें भी बरामद हुईं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। थार चालक से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।