Saturday - 9 August 2025 - 1:29 PM

राहुल गांधी की डिनर पार्टी में उद्धव ठाकरे की सीटिंग पॉजिशन पर विवाद

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की सीटिंग पॉजिशन को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी शिवसेना) के बीच इस मुद्दे पर तीखी जुबानी जंग शुरू हो गई है।

बीजेपी ने इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है और सोशल मीडिया पर डिनर पार्टी की तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में उद्धव ठाकरे पिछली पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे हमेशा हमारे साथ अग्रिम पंक्ति में रहे हैं।

लेकिन अब हमें एहसास हो गया है कि उन्हें वहां कैसा सम्मान और आदर मिलता है।” बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों में उद्धव ठाकरे को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।

बीजेपी के इन आरोपों पर शिवसेना (यूबीटी) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “पहले हम लोग आगे बैठे थे, लेकिन टीवी स्क्रीन से आंखों में दिक्कत होने की वजह से हमें पीछे बैठना पड़ा।” उन्होंने बीजेपी को ‘फालतू लोग’ बताते हुए इस विवाद को अनावश्यक बताया।

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बीजेपी को इस बात से क्या लेना-देना है कि उद्धव का सम्मान हो रहा है या अपमान।” उन्होंने कहा कि यह उद्धव ठाकरे का निजी मामला है और बीजेपी को बेवजह इस पर विवाद नहीं करना चाहिए।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com