जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की सीटिंग पॉजिशन को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी शिवसेना) के बीच इस मुद्दे पर तीखी जुबानी जंग शुरू हो गई है।
बीजेपी ने इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है और सोशल मीडिया पर डिनर पार्टी की तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में उद्धव ठाकरे पिछली पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे हमेशा हमारे साथ अग्रिम पंक्ति में रहे हैं।
लेकिन अब हमें एहसास हो गया है कि उन्हें वहां कैसा सम्मान और आदर मिलता है।” बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों में उद्धव ठाकरे को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।