Friday - 8 August 2025 - 8:06 PM

अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल सर्किट में चमक बिखेरने वाले यूपी के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

  • उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश वॉलीबाल दिवस के अवसर पर किया सम्मानित
  • उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की वेबसाइट https://upva.co.in का लोकार्पण
  • एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में कई अहम फैसलों पर लिया गया निर्णय

लखनऊ। द्वितीय एशियन अंडर-16 पुरुष वॉलीबाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों – अप्रतिम, कार्तिक, शिवम, आर्यन और आदेश सिंह ने दमदार प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया। वहीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी वॉलीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लखनऊ की अनन्या सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल दिवस के अवसर पर आयोजित डा. (मेजर) एनडी शर्मा खेल प्रतिभा अलंकरण समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।

इसी मंच से उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट https://upva.co.in का लोकार्पण भी किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए वॉलीबाल को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना की आवश्यकता जताई।

उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में वॉलीबाल अभ्यास शुरू करवाया जाना चाहिए और हर ब्लॉक पर एक संयोजक नियुक्त कर नेट व बॉल की व्यवस्था कराने के लिए काम किया जाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि भारतीय वॉलीबाल महासंघ के महासचिव रामानंद चौधरी, उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भी उत्तर प्रदेश के इन अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल सितारों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके साथ हुई उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में प्रदेश में वॉलीबाल की स्थिति, प्रशिक्षण ढांचे, प्रतियोगिता आयोजन और प्रतिभा संवर्धन पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. डा. (मेजर) एनडी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के

महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि थाईलैंड के नाखौन पैथाम में 12 से 19 जुलाई तक आयोजित द्वितीय एशियन अंडर-16 पुरुष वॉलीबाल चैंपियनशिप की कांस्य विजेता भारतीय टीम में यूपी के पांच खिलाड़ी- अप्रतिम भदौरिया, कार्तिक सेहरावत, शिवम सिंह, आर्यन भारद्वाज (सभी गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ) और आदेश सिंह (म्योहाल छात्रावास, प्रयागराज) शामिल थे।

वहीं, लखनऊ की अनन्या सिंह ने 16 से 29 जुलाई तक जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

इस अवसर पर वॉलीबाल के क्षेत्र में योगदान के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किरण पाल सिंह राणा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, सतीश सिंघल को एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं प्रथम यूपी राज्य यूथ बालक एवं बालिका वॉलीबाल चैंपियनशिप की मेजबानी बलिया को सौंपी गई।

भारतीय वॉलीबाल महासंघ के महासचिव रामानंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब वॉलीबाल की नई प्रतिभाओं की भूमि बनता जा रहा है, जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक और मज़बूती से ले जाया जाएगा।
प्रदेश के खेल निदेशक डा. आर.पी. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों का सम्मान बाकी युवाओं को भी खेल के प्रति प्रेरित करेगा।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि वॉलीबाल के विकास में सबको मिलकर आगे आना होगा। यूपी में वॉलीबाल प्रगति की ओर अग्रसर है और इसका प्रमाण आज सम्मानित हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मो. इब्राहीम, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव, वी.एन. मिश्रा, संयुक्त सचिव संजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डा. अभिमन्यु सिंह, तथा प्रदेश भर से आए जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com