Wednesday - 6 August 2025 - 2:37 PM

“Vedio”: स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने की पिटाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में एक युवक ने हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब मौर्य सिविल लाइंस इलाके में अपने समर्थकों द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य मंच की ओर बढ़े, उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन शुरू कर दिया। इसी बीच एक युवक पीछे से आया, पहले उसने उन्हें माला पहनाई और फिर अचानक उनके सिर पर थप्पड़ मार दिया। हमले से कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई।

समर्थकों ने युवक की की जमकर पिटाई

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद समर्थकों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को भीड़ से आरोपी को छुड़ाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने ले गई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अकेला नहीं था, बल्कि उसका एक साथी भी उसके साथ मौजूद था। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावर कौन थे और हमले के पीछे की मंशा क्या थी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर साधा निशाना

हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में “गुंडाराज” कायम है और विशेष जाति को संरक्षण मिल रहा है। मौर्य ने कहा कि करणी सेना से जुड़े लोग उन पर हमला कर रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने कहा, “जब पुलिस की मौजूदगी में यह सब हो सकता है, तो सोचिए जहां पुलिस नहीं होती, वहां क्या होता होगा। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। ठाकुर बिरादरी से संबंध होने के चलते इन अपराधियों को सरकार की तरफ से मौन समर्थन मिल रहा है।”

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच में जुटी है। यह देखा जा रहा है कि यह हमला पूर्व नियोजित था या किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com