जुबिली स्पेशल डेस्क
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर अंतर्कलह गहराता जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में मुख्य सचेतक (Chief Whip) पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
उन्होंने अपने फैसले के पीछे सांसद महुआ मोइत्रा के साथ लगातार मतभेद और पार्टी के भीतर समन्वय की कमी को कारण बताया है।
ममता बनर्जी की बैठक के बाद फैसला
कल्याण बनर्जी ने बताया कि हाल ही में तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक हुई थी। इस बैठक में ममता ने पार्टी सांसदों के बीच तालमेल की कमी पर चिंता जताई थी। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने अपने ऊपर जिम्मेदारी लेते हुए पद से हटने का फैसला किया। “दीदी ने कहा कि सांसदों के बीच समन्वय नहीं है। यह जिम्मेदारी मेरी थी, इसलिए मैंने पद छोड़ दिया,” कल्याण बनर्जी
महुआ मोइत्रा से तनाव लंबे समय से
सूत्रों के अनुसार, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच बीते कुछ महीनों से कई मुद्दों पर तनाव रहा है। महुआ का आरोप था कि उन्हें लोकसभा में पर्याप्त समय नहीं दिया गया, जबकि फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी कल्याण बनर्जी के पास थी। इससे वह काफी असंतुष्ट थीं।
निजी टिप्पणी बनी विवाद की जड़
बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर कल्याण बनर्जी और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। एक मौके पर उन्होंने उन्हें ‘छोटो लोक’ (नीच व्यक्ति) कह दिया, जिससे कल्याण बनर्जी काफी आहत हुए।
कीर्ति आज़ाद से भी भिड़ चुके हैं
यह पहला मौका नहीं है जब कल्याण बनर्जी किसी पार्टी नेता से भिड़े हों। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आज़ाद के साथ भी उनका सार्वजनिक विवाद सामने आ चुका है।