Monday - 4 August 2025 - 10:33 AM

दिल्ली में ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे

  •  हिंदी थोपे जाने के मुद्दे पर उठाएंगे आवाज

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई/दिल्ली. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे 6 से 8 अगस्त के बीच दिल्ली दौरे पर रहेंगे, जहां वे INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी रविवार को पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दी।

संजय राउत के अनुसार, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्वयं उद्धव ठाकरे को इस बैठक में भाग लेने का विशेष निमंत्रण दिया है। यह बैठक 7 अगस्त को निर्धारित है, जिसमें देश के प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।

हिंदी थोपने के मुद्दे पर करेंगे चर्चा

संजय राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे बैठक में विशेष रूप से हिंदी थोपने जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। शिवसेना (यूबीटी) इस मुद्दे पर स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाने के लिए जानी जाती है, और ठाकरे इसे देश की भाषाई विविधता के लिए एक खतरे के रूप में देखते हैं।

राहुल-उद्धव की हुई टेलीफोन पर बातचीत

बैठक से पहले राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के बीच टेलीफोन पर चर्चा भी हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत में आगामी बैठक की रणनीति, संभावित एजेंडा और विपक्ष की एकजुटता को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति भी एजेंडे में

बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे सिर्फ बैठक में ही शामिल नहीं होंगे, बल्कि वे अन्य प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र में हाल ही में हुई राजनीतिक उठापटक के मद्देनज़र ठाकरे की यह यात्रा खास मानी जा रही है। संभावना है कि वे राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी INDIA गठबंधन के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे।

INDIA गठबंधन की एकजुटता पर रहेगा ज़ोर

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनावों से पहले INDIA गठबंधन की यह एक और बड़ी कोशिश है, जिसमें भाजपा विरोधी ताकतों की एकजुटता को मजबूत करने पर ज़ोर दिया जाएगा। इस बैठक में रणनीतिक फैसलों के साथ-साथ सीट बंटवारे और साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर भी बातचीत संभव है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com