Thursday - 23 October 2025 - 7:41 PM

सिद्धार्थनगर के अभय दुबे ने शूटिंग में रचा इतिहास, 3 श्रेणियों में किया क्वालीफाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

सिद्धार्थनगर। लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे सिद्धार्थनगर के युवा शूटर अभय कुमार दुबे ने शूटिंग के राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है।

उन्होंने नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में तीन प्रमुख शूटिंग श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई किया है।

यह प्रतियोगिता 25 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई थी। अभय ने डबल ट्रैप शूटिंग, ट्रैप शूटिंग और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग जैसी तीन अलग-अलग कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की।

प्रशिक्षण लखनऊ से, संकल्प सिद्धार्थनगर का

अभय कुमार दुबे लखनऊ में शूटिंग की तकनीकी ट्रेनिंग ले रहे हैं, लेकिन उनका मूल निवास सिद्धार्थनगर जनपद है। वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने अब उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह दिलाई है। वे अब उत्तर प्रदेश राज्य राइफल/शूटिंग चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर सिद्धार्थनगर और लखनऊ के लोगों ने खुशी जाहिर की है और अभय को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

स्थानीय समर्थन और बधाइयों की बौछार

अभय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सिद्धार्थनगर जिले के नागरिकों, खेल प्रेमियों और लखनऊ के कोचिंग सेंटर से जुड़े प्रशिक्षकों ने गर्व व्यक्त किया है। उन्हें भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।

स्थानीय प्रशासन और राज्य शूटिंग एसोसिएशन ने भी अभय के प्रदर्शन की सराहना की है और उन्हें आगे भी प्रशिक्षण और संसाधनों में सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।

अभय ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत में अभय ने कहा,“यह सफर आसान नहीं था। कठिन प्रशिक्षण, अनुशासन और मानसिक संतुलन के बिना यहां तक पहुँचना संभव नहीं होता। मेरा सपना है कि मैं एक दिन ओलंपिक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करूं और देश को गोल्ड मेडल दिलाऊं।””उनके इस शानदार प्रदर्शन की हर कोई सराहना कर रहा है और सभी को उम्मीद है कि अभय अब बड़े मंचों पर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com