जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के टैरिफ को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। वकीलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं राजा नहीं हूं और न ही बनना चाहता हूं। मैं उस सोच के खिलाफ हूं।”
भीड़ की ओर से नारेबाज़ी के बीच राहुल ने सभी को शांत कराते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी वकीलों ने बनाई थी। गांधी, नेहरू, पटेल, अंबेडकर सभी वकील थे। आप सब पार्टी की रीढ़ हैं।”
“मोदी पीएम नहीं बनते अगर 15 सीटें कम होतीं”
राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए दावा किया, “2014 से ही मुझे गड़बड़ी का शक था, लेकिन अब हमारे पास ठोस डेटा है जिसे जल्द जारी करेंगे। यह डाटा ‘एटम बम’ जैसा है।”
उन्होंने कहा, “6.5 लाख वोटर्स में से 1.5 लाख वोट फर्जी हैं। अगर 10-15 सीटों पर ये गड़बड़ी न होती तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।”
“राफेल डील में पीएमओ और एनएसए की भूमिका”
राहुल ने दोहराया कि उनके पास राफेल डील से जुड़े सबूत हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि किस तरह प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सौदे को प्रभावित किया।
“बीजेपी हिंदुत्व और इतिहास पर हमला कर रही”
उन्होंने बीजेपी पर धर्म और इतिहास को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा, “जो लोग हिंदुत्व को समझते हैं, वे महसूस करेंगे कि मौजूदा सत्ता इस पर भी हमला कर रही है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कृषि कानूनों के विरोध पर उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे पीछे नहीं हटे।