जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बीसीसीआई (BCCI) के वानखेड़े स्टेडियम स्थित मुख्यालय से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के स्टोर रूम से करीब 6.5 लाख रुपये मूल्य की 261 आईपीएल जर्सियां चोरी हो गईं। हैरानी की बात ये है कि ये चोरी किसी बाहरी शख्स ने नहीं बल्कि वहीं तैनात सुरक्षाकर्मी फारूक असलम खान ने की थी।
सूत्रों के अनुसार, फारूक ने 13 जून को चोरी को अंजाम दिया, जिसकी जानकारी तब सामने आई जब ऑडिट के दौरान स्टॉक में कमी दर्ज की गई। CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि फारूक एक बड़े बॉक्स में जर्सियां बाहर ले जा रहा था।
फारूक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने ऑनलाइन जुए की लत के चलते ये जर्सियां चुराई थीं और उन्हें हरियाणा के एक सोशल मीडिया डीलर को बेचा, जिसे ये जानकारी नहीं थी कि सामान चोरी का है।
पुलिस ने अब तक 261 में से 50 जर्सियां बरामद कर ली हैं और मामले की जांच जारी है। साथ ही, फारूक के बैंक ट्रांजैक्शन की भी जांच हो रही है, ताकि उसकी कहानी की पुष्टि की जा सके।
अभी ये स्पष्ट नहीं है कि चोरी की गई जर्सियां खिलाड़ियों की थीं या प्रमोशनल स्टॉक का हिस्सा थीं।