जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। चिदंबरम ने न केवल हमले में पाकिस्तान के हाथ होने पर सवाल खड़े किए, बल्कि एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्न उठाए हैं।
चिदंबरम का सवाल: “क्या वाकई आतंकी पाकिस्तान से आए थे?”
पूर्व गृह मंत्री ने कहा,“आप यह क्यों मानते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे? इसका अब तक कोई ठोस सबूत सरकार ने नहीं दिया है। संभव है कि वे स्थानीय आतंकवादी भी हो सकते हैं।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार इस हमले से जुड़ी पूरी जानकारी जनता के सामने नहीं रख रही है।
एनआईए की जांच पर सवाल
चिदंबरम ने कहा,“एनआईए ने अभी तक यह नहीं बताया कि उसने पिछले हफ्तों में क्या किया है? क्या आतंकियों की पहचान हुई? वे कहां से आए थे? सरकार और एजेंसियों को पारदर्शिता दिखानी चाहिए।”
ऑपरेशन सिंदूर पर भी उठाए सवाल
चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि इस ऑपरेशन में भारत को हुए नुकसान को छिपाया जा रहा है। उन्होंने कहा:“जैसे युद्ध में दोनों पक्षों को नुकसान होता है, वैसे ही इस ऑपरेशन में भी भारत को नुकसान हुआ होगा। उसे भी जनता के सामने लाना चाहिए।”
सफाई में बोले चिदंबरम – “मुझे गलत तरीके से पेश किया गया”
बयान पर हो रही आलोचना के बीच चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सफाई दी। उन्होंने कहा,“ट्रोलर्स इंटरव्यू से दो वाक्य निकालकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने पूरा इंटरव्यू दबा दिया और सिर्फ वही बातें सामने रखीं जो विवाद पैदा करें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
कांग्रेस भी आई बैकफुट पर
चिदंबरम के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी खुद रक्षात्मक मुद्रा में नजर आ रही है।कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा,“बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान उछालती है। असली मुद्दा है कि आतंकियों को क्यों नहीं पकड़ा गया और ऑपरेशन सिंदूर की क्या स्थिति है।”
हालांकि उन्होंने पाकिस्तान पर कांग्रेस का रुख साफ करते हुए कहा,“कांग्रेस हमेशा कहती रही है कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद का निर्यात बंद करना चाहिए। कांग्रेस सेना और देश के साथ खड़ी है।”
सांसद गौरव गोगोई ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा,“यह बयान चिदंबरम ने दिया है, इसलिए वही इसकी पूरी जानकारी दे सकते हैं।”
विपक्षी दलों का पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“बीजेपी की सरकार में आतंकवादी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं? पहलगाम हमले के आतंकी कहां हैं, सरकार बताए। चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस और सरकार दोनों को ही जवाब देना चाहिए।”
शिवसेना (UBT) का कड़ा रुख
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चिदंबरम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,“हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है। हमने पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को दशकों से झेला है। टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, भले ही बाद में मुकर गया हो – पर ये पाकिस्तान की करतूत है। चिदंबरम जैसे अनुभवी नेता को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए।”