- गाजा पर ट्रंप का सख्त रुख: “हमास अब समझौते में दिलचस्पी नहीं
- अंतिम बंधकों के बाद होगा सख्त एक्शन”
जुबिली स्पेशल डेस्क
वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रहे युद्धविराम प्रयासों और बंधकों की रिहाई को लेकर हमास पर बड़ा आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि हमास अब किसी भी तरह के समझौते में रुचि नहीं दिखा रहा, क्योंकि उसके पास अब सौदेबाजी की ठोस वजह नहीं बची है।
“हम अंतिम बंधकों तक पहुंच गए हैं और हमास जानता है कि इसके बाद क्या होने वाला है,” ट्रंप ने वॉशिंगटन से स्कॉटलैंड रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि हमास के नेताओं को अब ‘शिकार’ की तरह ढूंढा जाएगा, यानी उनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई और तेज़ हो सकती है।
मैक्रों की पहल पर तंज़, लेकिन व्यक्तिगत संबंधों की सराहना
जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता देने के फैसले पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो ट्रंप ने कहा, “इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता।” हालांकि उन्होंने मैक्रों को “अच्छा इंसान” बताया।
अमेरिका ने वापस बुलाई मध्य-पूर्व वार्ताकार टीम
ट्रंप के बयान से ठीक एक दिन पहले उनके मध्य-पूर्व शांति दूत स्टीव विटकॉफ ने खुलासा किया था कि हमास के नए प्रस्ताव के बाद अमेरिका ने अपनी वार्ताकार टीम को फिलहाल वापस बुला लिया है। अब अमेरिका इस मुद्दे पर आंतरिक विचार-विमर्श करेगा और आगे की रणनीति तय करेगा।