जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए उल्लू, ALTT, Desiflix, BigShots, PrimePlay सहित कई स्ट्रीमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय देश में तेजी से बढ़ रहे अश्लील और यौनिक कंटेंट पर लगाम लगाने के मकसद से लिया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को लंबे समय से इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ नागरिकों और संगठनों से शिकायतें मिल रही थीं।
सॉफ्ट पोर्न की आड़ में अश्लीलता
जांच में पाया गया कि ये प्लेटफॉर्म “एडल्ट वेब सीरीज़” के नाम पर अश्लील सामग्री की खुलेआम स्ट्रीमिंग कर रहे थे, जिससे सार्वजनिक नैतिकता और युवा वर्ग विशेषकर नाबालिगों पर गलत असर पड़ रहा था। इन ऐप्स का कंटेंट आईटी नियम 2021 और भारतीय दंड संहिता की धारा 292 और 293 का उल्लंघन कर रहा था।
कानून क्या कहता है?
भारतीय कानून के तहत:
-
आईटी एक्ट की धारा 67 और 67A के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील कंटेंट का प्रकाशन और ट्रांसमिशन अवैध है।
-
IPC की धारा 292 और 293 के अनुसार अश्लील सामग्री का वितरण या प्रदर्शन अपराध है।
-
POCSO एक्ट के तहत बच्चों से जुड़े यौन शोषण संबंधी कंटेंट पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।
सेल्फ रेगुलेशन की सीमा पार
OTT प्लेटफॉर्म्स को पहले सेल्फ रेगुलेशन की छूट दी गई थी, लेकिन कई प्लेटफॉर्म्स ने इस सुविधा का गलत फायदा उठाया। कंटेंट की मॉडरेशन नीति बेहद लचर पाई गई, जिसके कारण सरकार को कड़ा कदम उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें-उच्च शिक्षण संस्थानों की लक्ष्मण रेखा: सुरक्षित परिसर में ही संभव है उत्कृष्ट शिक्षा
किन प्लेटफॉर्म्स पर लगा प्रतिबंध?
सरकार ने फिलहाल जिन प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
-
Ullu
-
ALTT (पूर्व में ALTBalaji)
-
Desiflix
-
BigShots
-
PrimePlay
-
HotHit
-
अन्य क्षेत्रीय ऐप्स जिनका कंटेंट रेगुलेशन संदिग्ध पाया गया
सरकार ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में अश्लील कंटेंट पर निगरानी और कड़ी होगी। OTT इंडस्ट्री को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे कानूनी और नैतिक दायरे में रहकर ही सामग्री का निर्माण और प्रसारण करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई तय है।