जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना/महुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक तापमान तेजी से चढ़ रहा है। इसी बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी को लेकर बड़ा अल्टीमेटम जारी किया है।
एक टीवी इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने साफ कहा, “अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो राष्ट्रीय जनता दल महुआ सीट से चुनाव हार जाएगी। मैं सिर्फ महुआ से ही चुनाव लड़ूंगा।”
महुआ में सक्रियता बढ़ी, मेडिकल कॉलेज का भी दौरा
तेज प्रताप यादव इन दिनों वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट पर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और जनता से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज उनका वादा था और अब पूरा हो रहा है। साथ ही संकेत दिया कि अगर जनता की मांग होगी तो वे फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
समर्थकों में जोश, लगे नारे
तेज प्रताप यादव के दौरे के दौरान समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ‘महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप जैसा हो’ जैसे नारों से माहौल सियासी रंग में रंग गया। उनकी गाड़ियों और झंडों पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का लोगो भी देखा गया।
विधानसभा में दिखे अलग अंदाज में
मंगलवार को बिहार विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव सादा सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए, जबकि उनकी पार्टी के नेता SIR अभियान के विरोध में काले कपड़ों में पहुंचे थे। जब इस पर उनसे सवाल किया गया तो तेज प्रताप बोले,
“मैं हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करता हूं। काले कपड़े मैं केवल शनिवार को पहनता हूं।”
पार्टी पर अप्रत्यक्ष दबाव
तेज प्रताप का यह बयान महज एक चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि आरजेडी नेतृत्व के लिए एक राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी नेतृत्व उन्हें महुआ से टिकट देता है या कोई नई रणनीति अपनाता है।