जुबिली स्पेशल डेस्क
ढाका. राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 ट्रेनिंग विमान माइलस्टोन कॉलेज की इमारत से टकराकर क्रैश हो गया।
स्थानीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के तुरंत बाद पहुंची राहत टीमें
घटना की जानकारी मिलते ही बांग्लादेश सेना और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कॉलेज परिसर से घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है, जबकि छात्र घबराकर भागते नजर आ रहे हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
टेकऑफ के 24 मिनट बाद हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि F-7 विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और मात्र 24 मिनट बाद वह क्रैश हो गया। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है, हालांकि हादसे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
चीनी तकनीक से बना है F-7 एयरक्राफ्ट
F-7 विमान चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित है। यह एक सिंगल सीटर सुपरसोनिक जेट है, जिसकी अधिकतम गति मैक 2.02 यानी करीब 2,120 किमी प्रति घंटे है। कुछ वेरिएंट्स में डबल सीट का विकल्प भी मौजूद होता है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश में F-7 एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले 8 अप्रैल 2008 को तंगाइल जिले में ऐसा ही एक विमान क्रैश हुआ था। उस समय पायलट मोर्शेद हसन ने क्रैश से पहले इजेक्ट किया था, लेकिन पैराशूट फेल हो जाने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।