Saturday - 19 July 2025 - 7:58 PM

5 जहाज़ों का सच क्या है? राहुल के सवाल पर BJP का वार

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक में युद्धविराम
  • ट्रंप के दावे पर गरमाई सियासत 
  • राहुल गांधी ने पूछा- ‘मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है?’

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली. भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के साथ उपजे तनाव पर अब राजनीतिक बहस तेज हो गई है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर घोषित हुआ।

ट्रंप का दावा: ‘हमने करवाई सीजफायर’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उनकी मध्यस्थता से संभव हो पाया। शुक्रवार को ट्रंप ने यह भी कहा कि युद्ध के दौरान “पाँच लड़ाकू विमान” गिराए गए, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:“मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक़ है!”

बीजेपी का पलटवार: ‘राहुल की सोच पाकिस्तानपरस्त’

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा:“ट्रंप ने अपने बयान में न भारत का नाम लिया, न यह कहा कि वे पांच जहाज़ भारत के थे। फिर राहुल गांधी ने उन्हें भारत का मानने की जल्दबाज़ी क्यों दिखाई? क्या उन्हें पाकिस्तान के लिए हमदर्दी है?”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि “जब-जब सेना दुश्मनों को सबक सिखाती है, कांग्रेस असहज हो जाती है।”

ये भी पढ़ें-PNB ने साइबर सुरक्षा हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया

ये भी पढ़ें : सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा राजधानी छोड़ भागे, तुर्की ने दी थी चेतावनी

ये भी पढ़ें : “उमा भारती का छलका दर्द, क्यों कहा राजनीति की कीमत परिवार ने चुकाई

भारतीय सेना का स्पष्टीकरण

भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मई में दिए एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों को गिराने का कोई सबूत नहीं है और यह दावा “पूरी तरह से बेबुनियाद” है।

ऑपरेशन सिंदूर: क्या हुआ था पाकिस्तान में?

सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत:

  • भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के 100 से अधिक ठिकानों को ध्वस्त किया।

  • IC‑814 हाईजैक और पुलवामा हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं को मार गिराया गया।

  • पाकिस्तानी वायुसेना के करीब 20% इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ।

  • रहीम यार खान, सरगोधा, भोलारी, नूर खान जैसे एयरबेस गंभीर रूप से प्रभावित हुए।

सवाल भी हैं, सियासत भी

जहां एक ओर सेना का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया, वहीं ट्रंप के विमान गिरने वाले बयान ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। अब सबकी नजर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया पर है — क्या वह “5 जहाज़ों के सच” पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com