Monday - 14 July 2025 - 5:38 PM

साइना और कश्यप का रिश्ता टूटा,शेयर किया ये नोट

जुबिली स्पेशल डेस्क

मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला सार्वजनिक कर दिया है। शनिवार को साइना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए इस निजी फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा—”ज़िंदगी कभी-कभी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है। लंबे विचार-विमर्श के बाद हमने शांतिपूर्ण और स्वस्थ जीवन के लिए अलग होने का निर्णय लिया है। बीते पलों के लिए आभार और आगे के लिए शुभकामनाएं। कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”

 कोर्ट से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

दोनों की मुलाकात हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुई थी। यहीं साथ ट्रेनिंग के दौरान दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदली और 14 दिसंबर 2018 को उन्होंने शादी कर ली।

हरियाणा के हिसार में जन्मीं साइना, पारुपल्ली कश्यप से तीन साल छोटी हैं।

साइना नेहवाल का शानदार करियर

  • 2005 में 15 साल की उम्र में एशियन सैटेलाइट टूर्नामेंट जीतकर चर्चा में आईं।
  • 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता (महिला एकल)।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल —
  • 2010 (दिल्ली) – महिला सिंगल
  • 2018 (गोल्ड कोस्ट) – महिला सिंगल
  • 2018 – मिक्स्ड टीम
  • 2015 में बनीं दुनिया की नंबर 1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी।
  • 2020 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की।

पारुपल्ली कश्यप का करियर
2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ में पुरुष एकल में गोल्ड मेडल जीता।

2013 में उनकी विश्व रैंकिंग छठे स्थान तक पहुंची थी।

यह निर्णय दोनों के आपसी सम्मान और बेहतर भविष्य के लिए लिया गया है, लेकिन खेल प्रेमियों के लिए यह खबर निश्चित ही भावनात्मक झटका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com