जुबिली न्यूज डेस्क
वाराणसी | श्रावण मास के पहले सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्ति, आस्था और शिव प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला। तड़के से ही हजारों शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी। पूरा मंदिर परिसर ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से शिवमय हो उठा।
बाबा का भव्य श्रृंगार और विशेष पूजन
इस पावन अवसर पर भगवान शिव का विशेष श्रृंगार, जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया, जो भक्तों के लिए दृश्य रूप से एक दिव्य अनुभव बना। मंगला आरती के बाद मंदिर के पट आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
कांवड़ियों की भारी भीड़, पुलिस ने किया फूलों से स्वागत
देर रात से ही मंदिर परिसर के बाहर कांवड़ियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ बाबा के चरणों में शीश नवाने पहुंचे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।
-
पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है
-
सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर
-
ट्रैफिक डायवर्ट प्लान के तहत वाहन व्यवस्था नियंत्रित
-
हर प्रमुख स्थान पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है
ये भी पढ़ें-वाराणसी में गंगा उफान पर, पूर्वांचल के लिए इन जिलों के लिए भी IMD का अलर्ट
भक्तों में उमंग और आस्था
काशी का यह दृश्य मानो साक्षात शिवलोक का अनुभव दे रहा हो। हर भक्त बाबा की एक झलक पाने को उत्साहित दिखा। भक्तों ने कहा कि श्रावण के इस पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाकर उनका सावन पूर्ण हुआ।