जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ.क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (CAL) की बहुप्रतीक्षित आम सभा आगामी 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को आयोजित की जा रही है। यह सभा राजधानी के प्रतिष्ठित डॉ. अखिलेश दास सभागार, बीबीडी यूनिवर्सिटी परिसर में होगी, जिसमें एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न कराया जाएगा।
एसोसिएशन की पिछली कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि आगामी आम सभा में ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चुनाव के संचालन के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं रिटायर्ड आईएएस श्री एस.पी. मिश्रा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
15 जुलाई से जारी होगी चुनाव अधिसूचना
चुनाव प्रक्रिया की अधिसूचना 15 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी और पूरी प्रक्रिया 26 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ पूर्ण होगी। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित किया जाएगा, ताकि हर सदस्य को समान अवसर मिल सके।
क्रिकेट एसोसिएशन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि “श्री एस.पी. मिश्रा जी एक अनुभवी प्रशासक हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई जाएगी।”
किसी अफवाह पर ध्यान न दें: एसोसिएशन का संदेश
एसोसिएशन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि चुनाव को लेकर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उन पर ध्यान न दें। सभी सदस्य नियमबद्ध प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन, मतदान और भागीदारी सुनिश्चित करें।
संभावित प्रत्याशियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे आचार संहिता और खेल भावना का पालन करें। वहीं, एसोसिएशन के सभी मान्य सदस्य इस चुनाव में भाग लेकर अपनी कार्यकारिणी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित)
तिथि | गतिविधि |
---|---|
15 जुलाई 2025 | चुनाव अधिसूचना जारी |
16-18 जुलाई | नामांकन प्रक्रिया |
19 जुलाई | नामांकन पत्रों की जांच |
20 जुलाई | नाम वापसी की अंतिम तिथि |
26 जुलाई | मतदान और परिणाम की घोषणा |
