Friday - 11 July 2025 - 11:17 AM

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बस पर बड़ा आतंकी हमला, 9 यात्रियों की पहचान पूछकर हत्या

जुबिली न्यूज डेस्क

 पाकिस्तान | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के झोब इलाके में गुरुवार रात को एक बस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 9 यात्रियों की पहचान पूछकर गोलियों से भून दिया गया। मारे गए सभी यात्री पंजाब प्रांत से थे और क्वेटा से लाहौर जा रहे थे।

कैसे हुआ हमला?

झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नावेद आलम के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर झोब इलाके में बंदूकधारियों ने बस को रोका। इसके बाद यात्रियों को नीचे उतारकर उनकी पहचान पूछी गई। जिनकी पहचान पंजाब के रहने वालों के रूप में हुई, उन्हें गोलियों से मार दिया गया। हमले के बाद शवों को पास के अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

अब तक किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तान में सक्रिय बलूच आतंकवादी संगठनों का इस तरह की घटनाओं में हाथ रहा है। इससे पहले भी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) कई हमलों में शामिल रही है।

सरकार का बयान: आतंकी घटना करार

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे “आतंकी हमला” बताया है। उन्होंने कहा:”आतंकियों ने यात्रियों को जबरन बस से उतारा और पहचान पूछने के बाद 9 मासूम लोगों की हत्या कर दी। यह बेहद निंदनीय है।”

BLA पहले भी कर चुका है हमला

मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से ज्यादा यात्री सवार थे। उस हमले में कुछ सैन्यकर्मियों को भी बंधक बनाया गया था।

झोब में पहले भी होते रहे हैं हमले

बलूचिस्तान का झोब इलाका लंबे समय से अस्थिरता और अलगाववादी गतिविधियों का गढ़ रहा है। यहां BLA और अन्य संगठनों के द्वारा पहले भी सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाया जाता रहा है।

सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस हमले के बाद पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। आम नागरिकों को इस तरह पहचान के आधार पर चुन-चुनकर मारना, सरकार और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com