जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मुकाबले की पहली गेंद भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे फेंकी गई।
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतर रही हैं। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को 336 रन से हराया था। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और लॉर्ड्स टेस्ट निर्णायक बन गया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
लॉर्ड्स पर भारत का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन औसत रहा है। अब तक भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट खेले हैं:
-
भारत ने जीते: 3
-
इंग्लैंड ने जीते: 12
-
ड्रॉ: 4
हालांकि उम्मीद की किरण यह है कि भारत ने इस मैदान पर पिछली बार अगस्त 2021 में शानदार जीत दर्ज की थी, जब उसने इंग्लैंड को 151 रन से हराया था।
लॉर्ड्स पर इंग्लैंड का कुल रिकॉर्ड
-
खेले गए टेस्ट: 145
-
जीते: 59
-
हारे: 35
-
ड्रॉ: 51
अब जबकि तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर हो रहा है, सबकी निगाहें भारत के टॉप ऑर्डर और तेज गेंदबाजों पर होंगी। टीम इंडिया के पास इतिहास दोहराने और सीरीज में बढ़त लेने का सुनहरा मौका है।