लखनऊ। हर्मनी पार्क बॉक्स ग्राउंड पर खेले गए “सेवन-ए-साइड लेट हरे कृष्णा एंड नीला चौधरी मेमोरियल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट” में एएस रेड (AS Red) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एएस सिल्वर (AS Silver) को फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

फाइनल मुकाबला
- एएस सिल्वर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 54 रन पर 4 विकेट गंवाए।
- अमित विश्वकर्मा ने 31 रनों की पारी खेली
- अंकित प्रकाश ने 16 रन जोड़े
- एएस रेड के लिए अहमद खान ने 1 रन देकर 1 विकेट और अहम यादव ने 6 रन देकर 1 विकेट लिया।
- जवाब में एएस रेड ने केवल 3.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।
- शिव ने 30 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली
- कुंवर सिंह ने 21 रन नाबाद बनाए।

अवार्ड्स
- बेस्ट बल्लेबाज़: अमित विश्वकर्मा
- बेस्ट गेंदबाज़: ओम जी गुप्ता
- मैन ऑफ द टूर्नामेंट: शिव (AS Red)
क्वार्टर फाइनल रिजल्ट
- AS Red ने AS Yellow को 6 विकेट से हराया
- AS Blue ने AS Green को 12 रन से हराया
- AS Brown ने AS White को 25 रन से हराया
- AS Silver ने AS Gold को 2 विकेट से हराया
सेमीफाइनल
- AS Red ने AS Brown को 4 विकेट से हराया
- AS Silver ने AS Blue को 30 रन से हराया
इस टूर्नामेंट में युवाओं का जोश और खेल भावना देखने लायक रही। सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन AS Red ने सभी मैचों में दबदबा बनाए रखते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
