Thursday - 3 July 2025 - 5:11 PM

अखिलेश यादव का नया ठिकाना ‘PDA भवन’, बोले- BJP को पता है यहां खाता नहीं खुलेगा

जुबिली न्यूज डेस्क 

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अपने नए घर और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस नव-निर्मित भवन का नाम ‘PDA भवन’ रखा, और कहा कि यही पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता उन्हें सत्ता तक ले जाएगी।

“बीजेपी को पता है आजमगढ़ से खाता नहीं खुलेगा”

जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा—“बीजेपी का भी हमने कई फ्लोर वाला पार्टी कार्यालय देखा है, लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का यह कार्यालय है, उसके सामने उनका कार्यालय कुछ नहीं है। उन्होंने छोटा कार्यालय इसलिए बनवाया, क्योंकि उन्हें पता है कि आजमगढ़ से उनका खाता नहीं खुलेगा।”

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ उनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक भूमि नहीं, बल्कि एक भावनात्मक रिश्ता है।“मेरा एक सदी का चौथा हिस्सा आजमगढ़ आते-आते बीत गया।”

“योगी D से डरते हैं”

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा—“CM योगी हमें D कंपनी से जोड़ते हैं, लेकिन सच ये है कि वो D से घबराते हैं – D से दिल्ली, D से डिप्टी CM।” उन्होंने दावा किया कि “जो मुख्यमंत्री हैं वो OCM हैं – Outgoing CM.”

“PDA की एकता ही सत्ता दिलाएगी”

सपा प्रमुख ने कहा कि PDA भवन का नामकरण इसलिए किया गया क्योंकि यही सामाजिक गठजोड़ उनकी असली ताकत है।“इंडिया गठबंधन और PDA की रणनीति ने ही समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में नंबर वन बना दिया। जो लोकसभा जीतता है, वही विधानसभा भी जीतता है।”

ब्राह्मण विरोध विवाद पर भी दिया संकेत

हाल ही में इटावा की घटना और ब्राह्मण समाज के विरोध पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा—“कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन समाजवाद और सामाजिक न्याय ही हमारा रास्ता है।”

बीजेपी पर साधा तीखा निशाना

अखिलेश यादव ने बीजेपी की विकास परियोजनाओं पर भी सवाल उठाए:“उन्होंने जो सड़क बनाई है, वो देश की सबसे महंगी सड़क है, लेकिन अभी तक पूरी नहीं बनी। नौजवानों के लिए रोजगार और मंडी तक नहीं बनी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर समाजवादियों ने ऐसा शौचालय बनाया जिसमें एक साथ दो बसें आ सकें, लेकिन इनकी सड़क पर एक बस में ही लाइन लग जाती है।”

नौजवानों को दिया जीत का फॉर्मूला

अखिलेश ने युवाओं से AI और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का आह्वान करते हुए कहा—“हर विधानसभा में अगर 10 हजार वोट बढ़ा दिए जाएं तो समाजवादी पार्टी इतिहास रच देगी।”

ये भी पढ़ें-नारी सुरक्षा व स्वालंबन को समर्पित होगा कला महाकुंभ, ओडीओपी को मिलेगा विशेष मंच

आजमगढ़ में अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम ने जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को नया जोश दिया, वहीं बीजेपी पर तीखे हमलों के जरिए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की जमीन भी तैयार करने की कोशिश की। ‘PDA भवन’ के उद्घाटन के बहाने अखिलेश ने सामाजिक न्याय, विकास और विपक्षी एकता को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com