Thursday - 3 July 2025 - 10:51 AM

फिर बैन हुए PAK सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली. पाकिस्तान की मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक बार फिर भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, माहिरा खान, हनिया आमिर, फवाद खान और मावरा होकेन जैसी चर्चित हस्तियों के Instagram और X (पूर्व ट्विटर) प्रोफाइल गुरुवार सुबह से भारत में नजर नहीं आ रहे हैं।

यह फैसला तब सामने आया जब बुधवार को इन सितारों के अकाउंट्स अचानक भारत में दिखने लगे थे, जिससे अंदेशा लगा कि शायद सरकार ने पहले से लागू बैन को हटा लिया है। लेकिन अब फिर से इन प्रोफाइल्स पर ‘भारत में उपलब्ध नहीं’ का संदेश नजर आने लगा है।

क्या हुआ था बुधवार को?

बुधवार को कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हम टीवी, ARY डिजिटल, हर पल जियो, सबा कमर, अहद रजा मीर, युमना जैदी, दानिश तैमूर आदि के अकाउंट्स कुछ देर के लिए भारतीय यूजर्स को दिखाई देने लगे। इससे चर्चा शुरू हो गई कि भारत सरकार ने बिना घोषणा किए इन अकाउंट्स पर से रोक हटा दी है।

गुरुवार को फिर बंद हुए अकाउंट्स

लेकिन गुरुवार सुबह जब यूजर्स ने इन प्रोफाइल्स को खोलने की कोशिश की, तो स्क्रीन पर यह मैसेज दिखा:“यह कंटेंट भारत में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि हमने इस पर रोक लगाने के लिए कानूनी अनुरोध का पालन किया है।”इस संदेश से स्पष्ट है कि किसी सरकारी अथॉरिटी द्वारा प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया गया है, और उसी के अनुरूप यह कार्रवाई की गई है।

सरकार की ओर से अब तक चुप्पी

सरकार की ओर से इस नई कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से भी अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह कदम अस्थायी है या स्थायी।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में सियासी हलचल पर सिद्धारमैया का बयान-मैं ही रहूंगा CM

गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव चरम पर पहुंच गया था। इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई की कई पाक हस्तियों ने सार्वजनिक आलोचना की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी बयान दिए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने उनके अकाउंट्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com