जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक की राजनीति में इस वक्त चर्चाओं का बाजार गर्म है। लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश की कमान जल्द ही किसी और को सौंपी जा सकती है। लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा, “हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा। आपको इसमें शक क्यों है?”
विपक्ष के दावों पर तीखा जवाब
मुख्यमंत्री का यह बयान उस वक्त आया जब विपक्षी दल-भाजपा और जेडीएस-दावा कर रहे थे कि कांग्रेस पार्टी के भीतर आंतरिक खींचतान चल रही है, और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सीएम बनाए जाने की चर्चा है। इस पर तीखा पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने कहा: “क्या वे कांग्रेस हाईकमान हैं?” उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस की सरकार पूरा कार्यकाल मजबूत तरीके से चलने वाली है और उनकी लीडरशिप पर कोई सवाल नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था, “हमारी सरकार एक चट्टान की तरह मजबूत है और पांच साल तक चलेगी।”
डीके शिवकुमार ने भी दी सफाई
इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा: “मैं पार्टी हाईकमान के हर फैसले के साथ हूं। मुझे कांग्रेस का अनुशासन मानना है। पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी है, मैं पूरी निष्ठा से निभा रहा हूं।”
जब उनसे नेतृत्व को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा, “जब सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं, तो नेतृत्व को लेकर विवाद क्यों होना चाहिए?” साथ ही उन्होंने कहा,“मैंने कभी यह नहीं कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनना है। पार्टी का आदेश ही मेरे लिए अंतिम है।”डीके शिवकुमार वर्तमान में कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी अनुशासन उनके लिए सर्वोपरि है।