- इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में बड़े बदलाव की तैयारी
जुबिली स्पेशल डेस्क
एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जुलाई से होने जा रही है, लेकिन टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन के अंतिम सदस्यों को लेकर अभी तक स्पष्टता नहीं बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव दोनों इस मैच से बाहर रह सकते हैं, जो टीमें में बड़े बदलावों की ओर इशारा करता है।
जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप
नेट अभ्यास में शानदार प्रदर्शन के कारण आकाश दीप को बुमराह के स्थान पर मौका मिल सकता है। उनकी स्विंग क्षमता इस बदलाव के पीछे प्रमुख कारण मानी जा रही है।
अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की संभावना
पहले टेस्ट में चयनित कृष्णा का स्थान वह महंगे साबित हुए, इसलिए उनकी जगह युवा अर्शदीप सिंह को खेलने का अवसर मिल सकता है। अर्शदीप इंडियन गेंदबाजी आक्रमण में नए ताजगी ला सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर
ऑफ स्पिन विशेषज्ञ वॉशिंगटन सुंदर को शार्दुल ठाकुर की जगह चुना जा सकता है, जिनके अतिरिक्त बैटिंग कौशल से टीम की गहराई और मजबूत होगी।
नीतीश रेड्डी ऑल‑राउंड विकल्प
मध्यम पेसर/ऑल‑राउंडर नीतीश रेड्डी को भी बल्लेबाज़ी तथा गेंदबाज़ी दोनों क्षेत्रों में संतुलन प्रदान करने के लिये टीम में शामिल करने की तैयारी चल रही है।
इन संशोधनों के साथ टीम इंडिया बैटिंग में मजबूत गहराई और विविध गेंदबाज़ी विकल्पों के साथ उतर सकती है। संभावित गेंदबाज़ी संयोजन में शामिल सलाहियतें हैं: मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी।
टीम प्रबंधन इस दिमागी फेरबदल के जरिये इंग्लैंड की चुनौतियों से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार कर रहा है। हालांकि, अंतिम निर्णय कप्तान और चयन समिति की बैठक के बाद ही लिया जाएगा।
बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से पंत, गिल, केएल राहुल और यशस्वी ने शानदार शतक जड़ा था लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं गेंदबाजों ने काफी निराश किया था।