Monday - 30 June 2025 - 11:21 AM

लखनऊ में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की संदिग्ध मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद इलाके में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक फ्लैट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान 48 वर्षीय कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय बेटी ख्याती रस्तोगी के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि तीनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पुलिस को घटनास्थल से एक खाली ज़हर की शीशी मिली है, जिससे आत्महत्या की आशंका को बल मिला है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट अब तक बरामद नहीं हुआ है।

फ्लैट से किसी संघर्ष या बाहरी हमले के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके की गहन जांच की है।

आर्थिक परेशानी बनी वजह?

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शोभित पिछले कुछ समय से आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे थे। बताया गया कि व्यापार में घाटा लगने के बाद उन्होंने बैंक से लोन लिया था, जिसकी अदायगी में वे मुश्किल महसूस कर रहे थे। पड़ोसियों के मुताबिक, परिवार शांत स्वभाव का था और किसी को इस तरह की घटना की आशंका नहीं थी।

अधिकारियों ने लिया जायजा

DCP पश्चिमी जोन विश्वजीत श्रीवास्तव और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी की। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह सामूहिक आत्महत्या थी या मामला कुछ और है।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में सैन्य काफिले पर आत्मघाती हमला, 13 जवानों की मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com