जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 वर्ष की उम्र में उनका असमय निधन हो गया है। शुक्रवार की देर रात उनका निधन हुआ, जिससे फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर फैल गई है।
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की वजह पर उठ रहे सवाल
हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में दिल का दौरा पड़ने को मौत की संभावित वजह बताया जा रहा है, लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं है कि हार्ट अटैक ही कारण था या कोई और परिस्थिति इसके पीछे थी। मौत के बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम रात 1 बजे उनके घर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि शेफाली का शव अंधेरी स्थित उनके घर से बरामद हुआ। अभी तक मौत के पीछे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। उनका शव कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
घर के स्टाफ से पूछताछ जारी
शेफाली के निधन के बाद उनके कुक और घरेलू सहायिका से भी पुलिस ने पूछताछ की है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि रात में क्या हुआ था और उनकी तबीयत अचानक क्यों बिगड़ी। फिलहाल मामले की पूरी तरह से जांच चल रही है।
शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुंचीं ‘कांटा लगा गर्ल’
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में आए मशहूर रीमिक्स म्यूज़िक वीडियो “कांटा लगा” से रातों-रात देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में भी काम किया और रियलिटी शोज जैसे “नच बलिए” और “बिग बॉस 13” का भी हिस्सा रहीं।
उनकी ऊर्जा, खूबसूरती और स्टाइल ने उन्हें दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह दिलाई। उनके असमय चले जाने से उनके फैंस, परिवार और इंडस्ट्री के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है।