जुबिली स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की जमकर बारिश की और इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
टेस्ट मैच के पहले दिन जहां शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़े, वहीं दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
पंत ने 178 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल थे। उनके शतक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शतक पूरा करने के बाद मैदान पर गुलाटी मारकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि पंत इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक लगाने के बाद भी इसी अंदाज़ में जश्न मना चुके हैं।

- सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारतीय विकेटकीपर)
- 7 ऋषभ पंत
- 6 एमएस धोनी
- 3 ऋद्धिमान साहा
- ऋषभ पंत के टेस्ट शतकों की सूची
- 114 बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2018
- 159* बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2019
- 101 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
- 146 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम 2022
- 100* बनाम साउथ अफ्रीका, केपटाउन 2022
- 109 बनाम बांग्लादेश, चेन्नई 2024
- 134 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2025
रिषभ पंत (134) की शानदार शतकीय पारी के बावजूद भारत की पहली पारी को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच से ठीक पहले बड़ा झटका लगा, जब मध्यक्रम के चार प्रमुख बल्लेबाज़ तेजी से पवेलियन लौट गए।
भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 359 रन से की। कप्तान शुभमन गिल (147) और रिषभ पंत ने पहले सत्र की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की और चारों ओर दर्शनीय शॉट्स खेले। उनकी साझेदारी को देखकर लग रहा था कि टीम इंडिया एक विशाल स्कोर की ओर अग्रसर है।
इस बीच रिषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया, वह भी छक्का लगाकर। लेकिन लंच से करीब 20 मिनट पहले अचानक मैच का रुख बदल गया और भारतीय पारी की लय टूट गई। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए लगातार चार विकेट झटके और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1936385593836982736
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
