जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में एक बार फिर अपराध बेलगाम नजर आ रहा है। आम लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, जहां सड़कों पर चलते किसी को भी निशाना बनाया जा सकता है।
ताजा मामला गुरुवार का है, जब पटना के वीवीआईपी इलाके पोलो रोड पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, घायल युवक का नाम राहुल है। हमलावर बाइक सवार दो युवक थे, जिन्होंने राहुल को गोली मारी और उसके बाद उससे 400 रुपये भी लूट लिए। घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस वारदात ने एक बार फिर से बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
