जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान इस वक्त अंतरराष्ट्रीय दबाव और इजरायल के सैन्य हमलों के बीच चारों तरफ से घिरा हुआ है। ऐसे हालात में, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का एक भावुक संदेश सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा, “मेरे जिस्म की कोई कीमत नहीं, मेरी जिंदगी की कोई अहमियत नहीं। अगर वो मुझे मार भी दें, तब भी इसे हमारी हार मत समझना।”
इस संदेश को ईरानी जनता के हौसले को बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। खामेनेई ने कहा कि यह जंग लंबी हो सकती है, लेकिन ईरान पीछे नहीं हटेगा।
https://twitter.com/Malcolm_Pal9/status/1934575000230690890
इस बीच खामेनेई का यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ईरान की जनता को संबोधित करते हुए खामेनेई कह रहे हैं, ‘मेरे जिस्म की कोई कीमत नहीं, मेरी जिंदगी की कोई अहमियत नहीं। अगर वो मुझे मार भी दें, तब भी इसे हमारी हार मत समझना। जब तक तुम इमाम हुसैन के उसूलों पर कायम हो। हम ये जंग जीत रहे हैं, जब तक हम ज़ुल्म के सामने झुकते नहीं, जब तक ताकत और लालच के आगे सर नहीं झुकाते।
गौरतलब है कि इससे कुछ घंटे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक आक्रामक बयान में कहा था कि “यह युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक अयातुल्ला खामेनेई जीवित हैं।” इसके तुरंत बाद G-7 देशों ने इजरायल को खुला समर्थन देने की घोषणा की, जिससे ईरान और ज्यादा कूटनीतिक रूप से अकेला पड़ गया है।

इस वीडियो को कुछ घंटे पहले पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। करीब 5 हजार रीट्वीट और 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा—”यही अंतर है ईरानियों और ज़ायोनिस्टों में। ईरान के पास ऐसे लोग हैं जो अपने मकसद के लिए जान देने से भी नहीं डरते। उनके पास शहादत की वो विरासत है जिसे कोई मिटा नहीं सकता।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
