जुबिली न्यूज डेस्क
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के विधायक और जेल में बंद बाहुबली नेता रामकांत यादव पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 23.42 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई थाना अतरौलिया क्षेत्र के बसही असरफपुर गांव में की गई, जहां यादव और उनके परिजनों के नाम आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक भूमि मौजूद थी।

डीएम के आदेश पर बड़ी कार्रवाई
यह बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर हुई। मौके पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, तहसीलदार कमल कुमार सिंह और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
2022 शराब कांड से जुड़ी है कार्रवाई
आजमगढ़ के एसएसपी हेमराज मीना ने जानकारी दी कि यह संपत्ति कुर्की 2022 में माहुल कस्बे में हुई जहरीली शराब त्रासदी से जुड़ी है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत और कई की हालत गंभीर हो गई थी। जांच में रामकांत यादव समेत 13 लोगों के नाम सामने आए थे, जिनमें चार को गैंगचार्ट में शामिल कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति
पुलिस के अनुसार, यादव ने अपने गैंग के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबार, लूट, हत्या और अपहरण जैसे संगीन अपराधों से यह संपत्ति अर्जित की थी। राजस्व विभाग की जांच में सामने आया कि यह ज़मीनें यादव ने अपने पुत्रों, दोनों पत्नियों और भांजे के नाम पर खरीदी थीं। सबसे महंगी संपत्ति गाटा संख्या 981 (3.475 हेक्टेयर) है, जिसकी कीमत करीब 16.33 करोड़ रुपये है।
58 संगीन केसों का है सामना
रामकांत यादव पर आजमगढ़ और जौनपुर के विभिन्न थानों में 58 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, अपहरण, लूट और अवैध शराब निर्माण जैसे अपराध शामिल हैं। प्रशासन ने इनके गिरोह को आईएस-133/2025 के तहत अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है।
ये भी पढ़ें-UP के नगरीय स्कूलों के स्मार्ट क्लास रूम ला रहे हैं शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल क्रांति
राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल
रामकांत यादव पूर्व में बीजेपी के सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में समाजवादी पार्टी से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। संपत्ति कुर्की की यह कार्रवाई राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय बन गई है। माना जा रहा है कि योगी सरकार आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई कर सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
