जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह कालकाजी के भूमिहीन कैंप में चल रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थीं। उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।

आतिशी ने हिरासत में रहते हुए कहा, “बीजेपी इन झुग्गियों को तोड़ने वाली है। आज मुझे जेल में लेकर जा रही है क्योंकि मैं इन झुग्गी वालों की आवाज उठा रही हूं। भारतीय जनता पार्टी, सीएम रेखा गुप्ता जी, आपलोगों को झुग्गीवालों की हाय लगेगी। बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी, इन गरीबों की हाय लगेगी।”
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा, “बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है। जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है। आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया – ये तानाशाही है। बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।”
इसके पहले, 8 जून को आतिशी ने बीजेपी पर झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनने के बाद जहां झुग्गी वहां मकान दिया जाएगा। लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है।”
आतिशी ने आगे कहा, “किसी झुग्गी को हटाने के लिए कोर्ट का आदेश आया है तो झुग्गीवालों को उसके करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मकान देना चाहिए था। लेकिन, मद्रासी कॉलोनी में ज्यादातर लोगों को नरेला में मकान दिए गए हैं। भोगल और आश्रम में काम करने वाले लोग नरेला से 50 किलोमीटर दूर कैसे जाएं? इससे उन्हें बहुत परेशानी होगी।”
ये भी पढ़ें-कुंभ भगदड़ में मृतकों की संख्या को लेकर बड़ा खुलासा, कांग्रेस का सरकार पर हमला
यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह गरीबों के हकों का दमन कर रहा है और उनके आशियाने तोड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम दिल्ली की जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे, चाहे हमें गिरफ्तार कर लिया जाए।”
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					