जुबिली न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव (Akash Rao) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना सोमवार, 9 जून को कोन्टा-एर्राबोर मार्ग पर हुई, जब जवान भारत बंद से पहले इलाके में नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पैदल गश्त पर निकले थे।

IED विस्फोट में 3 जवान घायल
पैदल गश्त के दौरान जैसे ही टीम डोंड्रा के पास पहुंची, पहले से लगाए गए IED में जोरदार विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में कोन्टा के SDOP, थाना प्रभारी और 2 अन्य जवान घायल हुए। सभी घायलों को फौरन कोन्टा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एडिशनल एसपी आकाश राव की हालत सबसे ज्यादा गंभीर थी।उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
भारत बंद से पहले नक्सली हरकतों को रोकने की थी तैयारी
10 जून को माओवादी संगठन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसी के तहत पुलिस बल सर्च ऑपरेशन और गश्त पर निकला था। नक्सलियों ने इस दौरान घात लगाकर पूर्व से बिछाए गए IED से हमला किया। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है।घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सघन तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार के पार पहुंचे, इस राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित
आकाश राव की कुर्बानी नहीं भूलेगा भारत
आकाश राव जैसे जांबाज अफसर की शहादत यह दिखाती है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई कितनी चुनौतीपूर्ण और खतरनाक है। उन्होंने अपनी जान देकर देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए बलिदान दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
