जुबिली स्पेशल डेस्क
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स से टक्कर लेगी।
दोनों ही टीमों ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
आरसीबी ने पहले क्वालीफायर में पंजाब को पराजित कर सीधे फाइनल में एंट्री मारी थी जबकि पंजाब किंग्स ने फिर इसके बाद दूसरे क्वालीफायर में मुंबई के विजय रथ रोकते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले गए है और बड़े स्कोर के मुकाबले हुए है। दो बार आरसीबी ने बाजी मारी है। दोनों ही टीमों के पास कुछ शानदार खिलाड़ी मौजूद है, जो इस मुकाबले को रोमांचक बनाने के लिए काफी है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम : स्टेडियम में प्रदर्शन
टीम | खेले गए मैच | जीत | हार |
---|---|---|---|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) | 5 | 2 | 3 |
पंजाब किंग्स (PBKS) | 6 | 4 | 2 |
आईपीएल रिकॉर्ड
- कुल मैच: 44
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 21
- दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीत: 22
- टाई/बराबरी: 1
रिकॉर्ड्स
- सर्वाधिक स्कोर: पंजाब किंग्स – 243/5 बनाम गुजरात टाइटन्स (2025)
- न्यूनतम स्कोर: गुजरात टाइटन्स – 87 बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2024)
- सर्वश्रेष्ठ रनचेज: कोलकाता नाइट राइडर्स – 207/7 (vs GT, 2023)
- लोएस्ट स्कोर डिफेंस: दिल्ली कैपिटल्स – 130/8 (vs GT, 2023)
टॉस फैक्टर
निर्णय | मैच | जीत | हार | टाई |
---|---|---|---|---|
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी | 12 | 5 | 7 | 0 |
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी | 32 | 15 | 16 | 1 |
संभावित टीमें : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
कप्तान: रजत पाटीदार विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स (PBKS)
कप्तान: श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वैशाक विजयकुमार
इस सीजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रही है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है। इस मैदान पर खेले गए 16 में से 11 मैचों में टीमें 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही हैं, जो यह दर्शाता है कि 200+ का स्कोर यहां आम बात हो गई है।
हालांकि इस साल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 में से 6 मैच जीते हैं, लेकिन क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। इससे यह साफ है कि रनचेज करने वाली टीमों के लिए भी जीत की उम्मीदें जगी हैं।