Tuesday - 20 May 2025 - 6:10 PM

इकाना की लगी लॉटरी! RCB के दो IPL मैच अब लखनऊ में

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीसीसीआई ने दक्षिण भारत में प्रतिकूल मौसम के कारण एक बड़ा निर्णय लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला अंतिम घरेलू मैच अब लखनऊ के इकाना में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह मुकाबला शुक्रवार, 23 मई को निर्धारित था।

इसका मतलब यह है कि आरसीबी अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना मैच और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच क्रमशः 23 और 27 मई को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेलेगी।

वहीं, प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है। ताज़ा शेड्यूल के अनुसार, फाइनल अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कई बैठकों के दौरान यह निर्णय लिया गया। यह भी समझा जा रहा है कि अहमदाबाद 1 जून को क्वालिफायर-2 की भी मेजबानी करेगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है। यह स्टेडियम इससे पहले भी कई अहम आईपीएल मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है।

आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटन्स ने इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, 2023 के फाइनल में बारिश के कारण मुकाबला दो दिन तक चला था, लेकिन तब भी फाइनल की मेजबानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने ही की थी। उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के चलते बीसीसीआई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था। इस अस्थायी रोक के बाद लीग की दोबारा शुरुआत 17 मई से हुई।

स्थिति को संभालते हुए बीसीसीआई ने पूरे टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव किया, जिसके चलते अब फाइनल मुकाबला 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल 

  • क्वाल‍िफायर 1: 29 मई, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
  • एलिमिनेटर: 30 मई, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
  • क्वाल‍िफायर 2: 1 जून, अहमदाबाद
  • फाइनल: 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com