Monday - 19 May 2025 - 2:57 PM

LSG के लिए इकाना पर उसकी गेंदें काल न बन जाएं !

जुबिली स्पेशल डेस्क

“जब अनुभव बोलता है, तो मैदान खुद चुपचाप उसकी चालों में ढल जाता है। उसे इस पिच की बारीक समझ है, गेंद कहां डालनी है, किस एंगल से वो घूमेगी, कहां पड़कर कैसी हरकत करेगी। ये सब उसकी उंगलियों में समाया हुआ है। इकाना स्टेडियम की पिच पर उसने कई बार अपनी कला का जादू चलाया है। इसलिए जब वह लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगा, तो पंत की हवा निकालने के लिए पूरी तरह तैयार होगा।

जी हां, बात हो रही है उत्तर प्रदेश के उभरते हुए युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी की। जीशान इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं और इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने के लिए बेताब हैं।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की अध्यक्षता वाली उत्तर प्रदेश चयन समिति ने पिछले सत्र में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया था, लेकिन आईपीएल में उनकी स्पिन के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें-CM योगी से मुलाकात के बाद शमी वापस लौटे खास तोहफे के साथ

पिछले साल उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 लीग में 24 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का तमगा हासिल किया था।

इसके बाद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 40 लाख रुपये में खरीदा। उन्होंने आईपीएल में शानदार शुरुआत की और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट झटके।

फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी उनकी गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हुए। उन्होंने नौ मैचों में 6 विकेट लिए हैं, उनका औसत 9.76 रहा है। हालांकि, उनकी टीम हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर, लखनऊ के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है। अगर आज टीम हारती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

25 वर्षीय जीशान अंसारी सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर अपना पहला आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में उनका आमना-सामना 2016 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के अपने साथी ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा।

इस पिच के बारे में जीशान से बेहतर शायद ही कोई जानता हो। लखनऊ के दर्शकों के सामने खेलना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पिछले साल यूपीटी-20 लीग में उन्होंने इसी मैदान पर 24 विकेट लिए थे और यहां की पिचों की विविधताओं को गहराई से समझते हैं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com