Monday - 19 May 2025 - 12:38 PM

CM योगी से मुलाकात के बाद शमी वापस लौटे खास तोहफे के साथ

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शमी की जमकर तारीफ़ की।

वहीं, मोहम्मद शमी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं और इस मुलाकात के अनुभव को शब्दों में बयां किया। शमी ने दो तस्वीरों के साथ लिखा: “आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला।

हमारी बातचीत दृष्टि, नेतृत्व और राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित रही। मुख्यमंत्री ने विकास के लिए एक प्रभावशाली रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर ज़ोर दिया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MOHAMMAD SHAMI (@mdshami.11)

समुदायों को सशक्त बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेहद प्रेरक है, जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करती है। हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह का समर्पण देखकर आत्मविश्वास मिलता है, और मैं उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस सहयोगी यात्रा का हिस्सा बनने को उत्सुक हूँ। साथ मिलकर, हम इस दृष्टि को वास्तविकता में बदल सकते हैं।”

बता दें कि मोहम्मद शमी आईपीएल का मुकाबला खेलने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला खेला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com