Sunday - 18 May 2025 - 10:51 AM

सीमा पर शांति अभी बरकरार, सेना ने अफवाहों को बताया बेबुनियाद

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इसको लेकर लगातार बयान दिया जा रहा है लेकिन अब भारतीय सेना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सामने आकर बयान जारी किया है।

इंडियन आर्मी को इसलिए चुप्पी तोडऩी पड़ी क्योंकि सेना का कहना था कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबरें चल रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज समाप्त हो रहा है। इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को दिया तीन महीने का अल्टीमेटम, जानें मामला

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबरें चल रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को दरभंगा में छात्रों से मिलने से रोका गया, नीतीश कुमार से पूछा ये सवाल

इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। भारतीय सेना ने इन अटकलों पर स्पष्ट बयान जारी किया और कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के खत्म होने की खबरें पूरी तरह गलत हैं।

सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में संघर्षविराम को लेकर जो सहमति बनी थी, उसकी कोई समाप्ति तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को दरभंगा में छात्रों से मिलने से रोका गया, नीतीश कुमार से पूछा ये सवाल

ये भी पढ़ें-UP कैबिनेट बैठक: सीड पार्क से लेकर निवेश तक 10 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी

बता दे कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर के 14 परिजन मारे गए हैं, जिनमें उसकी बहन भी शामिल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com