जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध जे.एन.टी. स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 13वीं जे.एन.टी. अंडर-12 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता की तैयारी हेतु चल रहे क्रिकेट कैंप के दूसरे दिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार लाने के उद्देश्य से विशेष अभ्यास कराया गया।
कोच राहुल सपरू और विकास यादव ने आज गेंदबाजों के रन-अप पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। कोचों के अनुसार कुछ गेंदबाज बहुत अधिक दूरी से रन-अप ले रहे थे, जिससे उनकी गेंदबाजी की गति और लेंथ प्रभावित हो रही थी। वहीं, कुछ गेंदबाज नो बॉल भी अधिक कर रहे थे। इन कमियों को दूर करने के लिए दोनों कोचों ने खिलाड़ियों को जरूरी तकनीकी सुझाव दिए।
इसके अतिरिक्त दिनेश कुमार, शिव श्रीवास्तव और हर्षवर्धन ने खिलाड़ियों के क्षेत्ररक्षण (फील्डिंग) कौशल को सुधारने के लिए अभ्यास कराया। उनका ध्यान खिलाड़ियों की फुर्ती, कैचिंग और थ्रो पर रहा।
आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने जानकारी दी कि कैंप के दौरान टीम संयोजन पर भी काम किया गया है। इसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 टीमों के कप्तानों का चयन भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और कल कैंप का अंतिम दिन होगा।
संस्था का उद्देश्य है कि खिलाड़ी इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी कमियों को पहचानें और उनमें सुधार कर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।