Friday - 16 May 2025 - 2:31 PM

500-500 के नोट उड़ते रहे, लोग लूटते रहे… कौशांबी में लूट का हाई वोल्टेज ड्रामा

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। कोखराज थाना क्षेत्र में एक लग्जरी बस में सवार गुजरात के जीरा व्यापारी से 20 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर एक बदमाश फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि भागते वक्त बैग से 500-500 के नोट सड़क पर उड़ने लगे, जिन्हें लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

बस में बैठे व्यापारी से हुई लूट

घटना कोखराज के जायसवाल होटल के पास हुई, जहां एक लग्जरी बस कुछ देर के लिए रुकी थी। बस में सवार गुजरात के भावेश नामक व्यापारी, जो प्रयागराज में एक कारोबारी से मिलकर लौट रहे थे, अपने साथ 20 लाख रुपये लेकर दिल्ली जा रहे थे। जब कुछ यात्री नाश्ते के लिए नीचे उतरे, तो भावेश बस में ही बैठे रहे।

इसी दौरान, पीछे बैठा एक संदिग्ध यात्री अचानक बैग छीनकर भाग गया। व्यापारी के शोर मचाने पर अन्य यात्री भी चौंक गए और बदमाश के पीछे भागे। तभी बदमाश की बाइक फिसल गई और बैग से नोट उड़ने लगे, जिन्हें देख लोगों ने लूटना शुरू कर दिया।

पुलिस को लेकर आया ट्विस्ट

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में व्यापारी ने बताया कि उसका बैग लेकर करीब 20 लाख रुपये लूट लिए गए, लेकिन बाद में उसने अपना बयान बदल लिया और कहा कि उसके सारे रुपये वापस मिल गए हैं।

क्षेत्राधिकारी (CO) ने बताया:“व्यापारी ने पहले 20 लाख की लूट की बात कही, लेकिन बाद में बताया कि उसे सारे पैसे वापस मिल गए। अब यह जांच का विषय है कि मामला हवाला से जुड़ा है या कुछ और।”

हवाला कनेक्शन की जांच शुरू

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज और वाराणसी से हवाला के जरिए बड़ी मात्रा में नकदी अक्सर दिल्ली भेजी जाती है। इससे पहले भी कौशांबी और प्रतापगढ़ बॉर्डर पर 4 करोड़ रुपये की हवाला लूट की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें बाद में रुपया बरामद कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, सही समय पर दिखाएंगे पूरी तस्वीर: राजनाथ सिंह

अब पुलिस के लिए ये हैं सवाल:

  • क्या यह पैसा हवाला का था?

  • बदमाशों ने पहले से रेकी की थी या मौके का फायदा उठाया?

  • व्यापारी ने बयान क्यों बदला?

  • क्या भीड़ में कुछ लोग जानबूझकर नोट लूटने आए थे?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com