Thursday - 15 May 2025 - 1:04 PM

डेनमार्क की अजब परंपरा, 25 साल तक सिंगल रहने पर मिलती है ये सजा, देखें

जुबिली न्यूज डेस्क 

जब दुनिया भर में लोग 25वें जन्मदिन पर दोस्तों से गिफ्ट और केक की उम्मीद करते हैं, वहीं डेनमार्क में अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र तक भी सिंगल यानी अविवाहित है, तो उसे मिलती है दालचीनी और कालीमिर्च की “बारिश”!जी हां, आप चौंक सकते हैं लेकिन ये कोई सज़ा नहीं, बल्कि डेनमार्क की एक सदियों पुरानी मज़ेदार परंपरा है।

क्या है ये परंपरा?

डेनमार्क में इस परंपरा को “Pebermø / Pebersvend” कहा जाता है।

  • “Pebermø” का मतलब है ऐसी महिला जो 25 की उम्र तक सिंगल हो

  • “Pebersvend” का मतलब है ऐसा पुरुष जो अब तक शादी नहीं कर पाया

25वें जन्मदिन पर दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा उस व्यक्ति पर दालचीनी या काली मिर्च पाउडर छिड़का जाता है। कई बार तो पूरे शरीर पर पाउडर फेंक कर उसे “नहला” दिया जाता है।

कहां से आई यह परंपरा?

यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है, जब मसालों का व्यापार करने वाले पुरुष अकसर शादी नहीं कर पाते थे क्योंकि वे लंबे समय तक घर से दूर रहते थे। लोग उन्हें मज़ाक में “pepper man” कहने लगे और धीरे-धीरे यह रिवाज बन गया।आज यह परंपरा एक मज़ाकिया और मज़ेदार रस्म बन चुकी है जिसे दोस्त मस्ती के मूड में निभाते हैं।

ये भी पढ़ें-कर्नल सोफिया विवाद: विजय शाह पर भड़के CJI गवई, जानें क्या कहा

क्या यह किसी तरह की सज़ा है?

नहीं! यह कोई कानूनी सज़ा या सामाजिक बहिष्कार नहीं है।बल्कि यह एक दोस्ताना मज़ाक है जिसे लोग हंसी-मज़ाक में स्वीकार करते हैं। कई लोग इस रस्म को खुद भी एंजॉय करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड

अब यह परंपरा केवल डेनमार्क तक सीमित नहीं रही।इंस्टाग्राम और TikTok पर कई लोग इस “Spice Shower” को वीडियो के ज़रिए शेयर कर रहे हैं। इससे यह युवाओं के बीच एक वायरल ट्रेंड बन चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com