जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन वायरल हो जाए, किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं, तो कुछ लोगों के बुरे कारनामे भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं।
इतना ही नहीं, अक्सर लोगों को पता भी नहीं चलता और कोई उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है।कुछ लोग ऐसे वीडियो के कारण फेमस हो जाते हैं और उनका करियर आगे बढ़ जाता है।
लेकिन अगर कोई बुरा काम करता है और वह कैमरे में कैद हो जाता है, तो वही वीडियो उसके लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की सियासत में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यह वीडियो एक नेताजी के लिए अब बड़ी परेशानी का सबब बनता दिख रहा है।

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स भारतीय जनता पार्टी के एक बुजुर्ग नेता हैं, जो एक ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-एक हफ्ते के लिए सभी जू और लायन सफारी बंद, जानें क्या है वजह
ये भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ का एक्शन मोड, अब इन लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता अब मुंह छिपाते फिर रहे हैं और सफाई देने पर मजबूर हैं। उन्होंने सामने आकर कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
साथ ही उन्होंने इसके लिए अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर आरोप भी लगाए हैं।वहीं, विपक्ष भी इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गया है।
अब सवाल उठता है कि यह बीजेपी नेता कौन हैं और इनका नाम क्या है?तो हम आपको बता दें कि इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रसड़ा सीट से बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बब्बन सिंह रघुवंशी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह हरकत महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है और बीजेपी के सार्वजनिक रुख से बिल्कुल भिन्न है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी यह पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी।
फुटेज में यह भी साफ दिख रहा है कि यह सब एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जहां पर काफी लोग भी मौजूद थे। वायरल वीडियो सामने आने के बाद बब्बन सिंह से अब जवाब देते नहीं बन रहा है, और विपक्ष इस वीडियो के सहारे बीजेपी पर तीखा हमला बोल रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
