जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (Avian Influenza) की पुष्टि के बाद सरकार एक्शन मोड में है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक टाइगर की मौत के बाद बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा और गहरा गया है। जांच में टाइगर के सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और इटावा लायन सफारी को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।

गोरखपुर से बर्ड फ्लू की पुष्टि, CM ने दिए तुरंत एक्शन के निर्देश
वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बताया कि जैसे ही गोरखपुर में टाइगर की मौत और बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, वैसे ही मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी जू और सफारी को बंद करने का फैसला लिया। इसके साथ ही राज्यभर के वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है।
प्रवेश पर रोक, कर्मचारियों को PPE किट और मास्क अनिवार्य
संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों का चिड़ियाघरों में प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं कर्मचारियों को मास्क, गाउन और PPE किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रत्येक जानवर की निगरानी, उनके खाने की सप्लाई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इंसानों में भी फैल सकता है बर्ड फ्लू! सावधानी जरूरी
वन मंत्री ने कहा कि यह वायरस पशुओं से इंसानों में फैल सकता है, इसलिए जनता की सुरक्षा के लिए ये सभी कदम उठाए गए हैं। बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और संक्रमित जानवरों से दूर रहें।
ये भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ का एक्शन मोड, अब इन लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें
एक हफ्ते बाद होगा रिव्यू, फिर लिया जाएगा अगला फैसला
सरकार ने सभी प्राणी उद्यानों को अस्थायी रूप से 7 दिनों के लिए बंद किया है, जिसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। यदि संक्रमण नियंत्रण में आता है, तभी आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
